मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत, नशे में धुत पिता सोता रहा - घर में लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत होकर पिता घर के बाहर सोता रहा और चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में घर और 6 माह की बच्ची बुरी तरह जल गए. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. (Tragic accident in singrauli)

Tragic accident in singrauli
घर में लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत

By

Published : Jan 11, 2023, 11:07 PM IST

सिंगरौली। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में आग लगने से 6 महीने की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को आग से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. (6 month old girl died due to house fire)

MP के सतना में बड़ा हादसा: झोपड़ी में आग लगी, तीन जिंदा जले

चूल्हे की चिंगारी से लगी आगः मिली जानकारी के अनुसार गोरबी चौकी के ग्राम फूलझर निवासी बबलू बैगा मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत घर के बाहर चारपाई में सो रहा था. वहीं उसकी पत्नी अपने 6 माह की बच्ची पूजा बैगा को घर पर सुलाकर करीब 300 मीटर दूर पानी भरने गई थी. इतनी देर में घर में जल रहे चूल्हे की आग से निकली चिंगारी ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. पिता शराब के नशे में बेसुध सोता रहा. पत्नी जब पानी लेकर वापस आई तो घर का मंजर देख अवाक रह गई. उसने अपने पति बबलू बैगा को उठाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.घर में रखे सामान के साथ बच्ची भी पूरी तरह जल चुकी थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. (ire started from spark of the stove)

पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाःघटना की सूचना मिलने पर गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घर के अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए. दुधमुही बच्ची को जला देख सभी का दिल दहल गया. इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवाया और पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. (Dad fell asleep drunk)

ABOUT THE AUTHOR

...view details