सिंगरौली।31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सिंगरौली जिले में बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसकी शुरूआत एसपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने हरी झंडी दिखाकर किया. वहीं यातायात पुलिस ने लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए संदेश देकर जागरुक किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह में बाइक रैली का आयोजन, लोगों को किया गया जागरुक - Helmet Use
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सिंगरौली जिले में बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसको एसपी अभिजीत रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरुक किया गया.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें.
वहीं यातायात के 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात रथ और हेलमेट, मोटरसाइकिल रैली निकालकर एसपी ऑफिस से माजन मोड़ होते हुए, कॉलेज तिराहा, न्यायालय, मस्जिद, तिराहा-ढोटी, अम्बेडकर चौक, कोतवाली चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त किया गया.