मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों पर कसा शिकंजा, पांच ट्रैक्टर जब्त - प्रशासन ने पांच ट्रैक्टर किएो जब्त

अवैध रूप से रेत का परिवहन लगातार जारी है. ऐसे कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सिंगरौली में रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने पांच ट्रैक्टर जब्त किए.

tractors seized due to Transporting sand illegally
पांच ट्रैक्टर जब्त

By

Published : May 10, 2020, 10:16 AM IST

Updated : May 10, 2020, 3:16 PM IST

सिंगरौली।अवैध रूप से रेत का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कारोबारियों द्वारा लगातार रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, जिन्हें ना तो प्रशासन व पुलिस का खौफ है और ना ही कानूनी कार्रवाई का. ऐसे ही अवैध कारोबारियों की कमर कसने के लिए कोतवाली पुलिस ने सख्त कदम उठाए है. ऑपरेशन शिकंजा के तहत बरहपान पिपराकुरंद क्षेत्र में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही वहीं मौजूद पांच ट्रैक्टर को भी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया.

आरोपी सहित पांच ट्रैक्टर जब्त

दरअसल बैढ़न क्षेत्र के एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई. देर रात से सुबह तक की गई सघन खोजबीन के बाद लालबहादुर वैश्य, राजलाल वैश्य, राजेश साकेत, हरिराम गुर्जर, कमल किशोर साहू को ट्रैक्टर सहित गिरफ्त में लेते हुए खनिज नियम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में मुख्य तौर पर प्रधान आरक्षक पिंटू राय और वीरेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक पंकज सिंह, महेश पटेल और प्रवीण सिंह शामिल रहे.

Last Updated : May 10, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details