सिंगरौली। प्रदेश में बाढ़ से हुई विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भाजपा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी. वहीं BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ छल कर रही है.
बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर बीजेपी करेगी प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन, कहा-किसानों के साथ छल कर रही कांग्रेस - प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन
सिंगरौली में BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ से हुई विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भाजपा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी.
BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रही है. प्रदेश भर में बाढ़ से तबाही हो रही है. फिर भी राज्य की आपदा को देखने कांग्रेस सरकार का कोई मंत्री ने नहीं गया. ना ही किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर BJP प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करने जा रही है.
लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने वचन पत्रों में किसानों के प्रति कई वादे किए थे. लेकिन उन वादों को भी पूरा नहीं किया. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के खेतों में जाकर देखा. उन्होंने कहा कि सरकार के विपक्ष में प्रदर्शन किया जाएगा ताकि किसानों का उचित मुआवजा दिया जा सके