सिंगरौली।एनटीपीसी के अधिकारियों की लापरवाही से रविवार सुबह पांच बजे बड़ा हादसा हो गया. दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. जिसमें NTPC के दो ऑपरेटर और एक प्वाइंटमैन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद मालगाड़ी की बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. तेज आवाज के बाद हादसे की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका.
सिंगरौली: दो मालगाड़ियों में भिड़ंत, हादसे में तीन लोगों की मौत - एनटीपीसी की दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं
उत्तर प्रदेश के रिहंद नगर से आ रही NTPC की मालगाड़ी और सिंगरौली जिले के अमरोली की तरफ से जा रही मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मालगाड़ियों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
NTPC को समय से कोयला उपलब्ध कराने के लिए ट्रैक को शीघ्र क्लियर करना भी अब विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 11:18 AM IST