मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दूल्हे के पिता सहित 3 की मौत, 5 झुलसे - सिंगरौली

सिंगरौली में शादी समारोह में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

बिजली गिरने से 3 की मौत

By

Published : Jun 14, 2019, 2:48 PM IST

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र स्थित झरकटिया गांव में एक आदिवासी परिवार में आयोजित शादी समारोह का कार्यक्रम उस वक्त मातम में बदल गया, जब खाना खाने बैठे तीन लोगों पर बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से दूल्हे के पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

मतृक के परिवार को चार लाख मुआवजा देगी शासन

ये है पूरा मामला

  • सिंगरौली से 110 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र स्थित झरकटिया गांव में आदिवासी परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था.
  • शादी समारोह में खाने बैठे 3 लोगों की मौत हो गई और 5 बुरी तरह से झुलस गए.
  • घटना में दूल्हे के पिता और चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
  • घटना के वक्त परिवार में बारात ले जाने की तैयारियां चल रही थी.
  • सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
  • कलेक्टर केवीएस चौधरी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई है.
  • मृतक के परिजनों को शासन द्वारा हर चार लाख रुपए की सहायता दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details