मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आए 1 हजार से ज्यादा लोग 14 दिन के लिए हों क्वॉरेंटाइन, कलेक्टर जारी किए निर्देश

सिंगरौली जिले में कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश के बाद बाहर से आए हुए 1 हजार से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. इसके अलावा जिले में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए जारी किया गया है.

people Quarantine
बाहर से आए 1000 से अधिक लोग हुए क्वारेंटाइन

By

Published : May 3, 2020, 9:30 AM IST

सिंगरौली।कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बाहर से आए हुए लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया है, जिसके लिए जिला मुख्यालय में कई टीमें गठित की गई हैं. जारी निर्देश में जिले में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई 2020 तक के लिए जारी किया गया है.

दरअसल देश में चल रही महामारी करोना वायरस को लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी सख्त हो गए हैं. भारत सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जिले के बाहर से आए हुए 1 हजार से अधिक लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले, अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए टीम गठित कर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को प्रशासन की निगरानी में रखा गया है.

कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से जिले में लोगों को सामान खरीदी का समय निर्धारित किया गया है. वहीं समय 3 मई 2020 तक प्रभावशील रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बेवजह व्यक्ति घर से बाहर ना निकले. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details