सिंगरौली। जिले के गरीबों का आहार सेल्समैन द्वारा कालाबाजारी किया जा रहा है. बिलौजी स्थित राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर कोटेदार और एक युवक में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि कोटेदार व उसके समर्थक राशन लेने आए युवक को बंधक बनाकर गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से मारपीट की.
राशन वितरण में हो रहा भ्रष्टाचार, सवाल उठाने पर कोटेदार ने कर दी युवक की पिटाई - पुलिस
सिंगरौली में राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर कोटेदार और एक युवक में विवाद हो गया और कोटेदार व उसके समर्थकों राशन लेने आए युवक की पिटाई कर दी.
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर एफआईआर दर्ज की. युवक का आरोप है कि सेल्समैन राशन का वितरण खुद ना कर अपने बेटे विकास शाह से राशन का वितरण करवाता है. वहीं राशन के वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी करता है. राशन लेने पहुंचे प्रवेश कुमार चतुर्वेदी से कोटेदार थंब साइन कराने के बाद 45 किलो राशन की जगह मात्र 35 किलो ही राशन दिया और इसका विरोध करने कोटेदार व उसके अन्य साथियों ने हितग्राही को बंधक बनाकर गाली गलौज कर रॉड से मारपीट की.