सिंगरौली। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कथुरा के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कोई भी सड़क नहीं है. इसी समस्या से परेशान कथुरा गांव के युवक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
मुख्य मार्ग से अब तक कटा है ये गांव, 15 किमी घूमकर सड़क तक जाते हैं ग्रामीण
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी कथुरा गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए आज तक कथुरा गांव का निर्माण नहीं कराया जा सका है.
there is no road to reach the main road in singroli
वहीं कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि जल्द ही किसी योजना में जोड़कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा.