सिंगरौली। जिले के गांव धतूरा में स्कूल बुनियादी सुविधाओं की मोहताज हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल परिसर में पीने के पानी तक सुविधा उपलब्ध नहीं है. छात्रों को पानी पीने के लिए आधा किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है.
बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज है ये विद्यालय, पीने के पानी के लिए छात्रों को करना पड़ता है आधा किलोमीटर का सफर - पानी
सिंगरौली के जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्कूल में 1 वर्ष से पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. शिक्षकों का आरोप शिकायत के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई.
दरअसल जिले के बैढ़न जिला प्रशासन के अधिकारी के दफ्तर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर बने धतूरा शासकीय स्कूल के बच्चे पीने के पानी के लिए मोहताज हैं. स्कूल परिसर में नल तो बना हुआ है, लेकिन नल में पानी सालों से बंद है. यही वजह है कि यहां की स्कूल छात्र-छात्राएं आधा किलोमीटर दूरी रोज पानी पीने जाते हैं. इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
स्कूल के शिक्षक रवि प्रताप सिंह का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार जिला अधिकारी और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई. कई बार उन्हें पत्र लिखकर पानी की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इन सब के बावजूद 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.