सिंगरौली: जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. जिसके चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके एक चोर गिरोह जिसने कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम कर रखा था. सिंगरौली में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने चोर गिरोह के एक बाल अपराधी सहित पांच सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का किया खुलासा - झाबुआ पुलिस
सिंगरौली में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने चोर गिरोह के एक बाल अपराधी सहित पांच सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
चोरों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, दो लैपटॉप सहित दो कलर टीवी जब्त की है. जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख बताई जा रही है. तो वहीं चोरों से चोरी का सामान खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. पांचों चोर कोतवाली क्षेत्र के गनियारी इलाके के हैं.
दरअसल जिले में लागू लॉकडाउन कानून का पालन करने के साथ सिंगरौली पुलिस टीम एसपी टी. के. विद्यार्थी के निर्देशन व एएसपी प्रदीप शेंडे और सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में जिले भर में चल रहे ऑपरेशन शिकंजा पर भी नजर बनाए हुये है. इसी क्रम में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय और गठित विशेष टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जनों चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है संभवतः और भी चोरियों के खुलासे होने की संभावना बनी हुई है.