सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्री गांव के एक युवक को मामूली कहासूनी में उसी के दोस्त ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आरोपी गोकुल पाठक के खिलाफ संबंधिक धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में लाठी से पीट- पीट कर की हत्या - एमपी न्यूज
ठुरुआ पड़री निवासी विनोद सिंह नामक युवक को मामूली कहासूनी में उसी के दोस्त गोकुल पाठक ने लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी.आरोपी गोकुल पाठक के खिलाफ संबंधिक धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ठुरुआ पड़री निवासी विनोद सिंह नामक युवक को उसी के दोस्त गोकुल पाठक ने लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना का खुलासा करते हुए एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि दोनों की आपस में दोस्ती थी और घटना के पहले दोनों बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात-बात में विनोद ने गोकुल की बहन के बारे में अभद्र अश्लील बात करने लगा, जिससे गुस्साएं गोकुल पाठक ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं युवक विनोद सिंह की हत्या करने वाले गोकुल पाठक को सांसद रीति पाठक का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हमारे सामने ऐसी कोई बात नहीं आई है. कोई भी अपराध करने वाला हमारे लिए अपराधी है. हम उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और इन बिन्दूओं पर जाना हमारे लिए आवश्यक नहीं है.