मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोना के शक में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, ससुर-बहू घायल - बरगवां थाना

सिंगरौली जिले में जादू-टोना के शक में एक युवक ने पड़ोसी परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद ससुर और बहू गंभीर रुप से घायल हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Attack neighbor
पड़ोसी पर हमला

By

Published : Jul 23, 2020, 3:49 PM IST

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के चिनगी टोला गांव में जादू-टोना कराने के शक में एक युवक ने पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे परिवार के ससुर और बहू गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्य पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को बरगवां स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पड़ोसी पर हमला

सूचना मिलने पर बरगवां पुलिस ने मौके का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए. बता दें कि हबीबुल की लड़की निशा मोहम्मद की तबीयत खराब रहती थी और उनको शक था कि, उसके पड़ोसी ने उस पर जादू टोना किया है. निशा के चाचा ऑटो से युवती को लेकर दवा कराने जा रहा था, इस बीच अचानक सामने से आ रहे पड़ोसी शेख लल्ला पर उनकी नजर पड़ गई. उन्होंने ऑटो रूकवाया और कुल्हाड़ी लेकर शेख पर हमला कर दिया.

हमले में घायल ससुर को देखकर बहू ने बीच-बचाव की कोशिश की तो युवक ने महिला पर भी हमला कर दिया. दोनों ससुर और बहू मौके पर ही घायल पड़े रहे और आरोपी मौके से भाग गया. दोनों घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं बरगवां पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details