मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में फंसे सिंगरौली के छात्रों को पहुंचाया गया घर - भोपाल में फंसे सिंगरौली के छात्र

भोपाल में फंसे सिंगरौली के कुल 662 छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया गया. विधायक सुभाष चंद्र द्वारा सीएम शिवराज सिंह को सूचित किया गया, जिसके बाद स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गया.

Students trapped in Bhopal reached their homes
फंसे छात्र-छात्राएं पहुंचे अपने घर

By

Published : May 17, 2020, 7:56 PM IST

सिंगरौली। देश में चल रही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन जारी है. इसके चलते जिले के कई छात्र-छात्राएं राजधानी भोपाल में फंस गए थे. इस संबंध में विधायक सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र के माध्यम से 662 छात्रों की सूची सौंपी गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्यमंत्री द्वारा सिंगरौली के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करवाई गई, जहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हबीबगंज स्टेशन से छात्रों को रवाना किया गया.

भोपाल में फंसे सिंगरौली के छात्रों को पहुंचाया गया घर

भोपाल में फंसे सिंगरौली के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद रीती पाठक और विधायक राम लल्लू वैश्य का आभार व्यक्त किया. वहीं विधायक सुभाष वर्मा का कहना है कि सांसद रीति पाठक और विधायक राम लल्लू वैश्य का प्रयास इस कार्य के लिए था. भोपाल में फंसे सिंगरौली जिले के परेशान छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया. बच्चों के परिजन इससे बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि बीजेपी विधायक सुभाष वर्मा, विधायक राम लल्लू वैश्य, सांसद रीती पाठक के प्रयास से हम लोग अपने गंतव्य पहुंच गए हैं, जिससे हम बेहद खुश हैं. इसके लिए हम सभी ने धन्यवाद व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details