मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिल डे मील योजना के नाम पर धोखा, मेन्यू के अनुसार छात्रों को नहीं दिया जा रहा खाना

खनुआ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन अब तक हालत नहीं बदले.

विद्यालय में दिया जा रहा एक जैसा खाना

By

Published : Oct 16, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:14 PM IST

सिंगरौली। प्रदेश सरकार भले ही स्कूलों में मध्याह्न भोजन दे कर छात्र-छात्राओं को स्कूल तक लाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचारी के चलते छत्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. ताजा मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनुआ से सामने आया है. यहां के छात्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है. छात्र रोजाना दाल-चावल खाने को मजबूर हैं.

विद्यालय में मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा खाना

स्कूल के विद्यालय के प्राचार्य एनके सिंह धुर्वे ने बताया कि मेन्यू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं दिया जाता है. विद्यालय में रोज एक ही मीनू के हिसाब से भोजन बनता है, इसकी शिकायत कई बार की जा चुकि है पर हालात जस के तस हैं.

खनुआ के अलावा जिले के दूसरे स्कूल रजमीलान, सरई , परसौना में भी मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details