मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में शांति समिति की बैठक में SDM ने दिए निर्देश

सिंगरौली के जियावन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, इस दौरान SDM विकास सिंह ने कोरोना वायरस और आने वाले त्योहार को लेकर सख्त निर्देश दिए.

meeting of peace committee
शांति समिति की बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:10 AM IST

सिंगरौली।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देवसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. ये बैठक आने वाले त्योहारों के दौरान बाजार में लगने वाली भीड़ और तेजी से पैर पसार रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयोजित हुई. इस दौरान देवसर SDM विकास सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए. ये बैठक जियावन थाना परिसर में हुई.

शांति समिति की बैठक

SDM ने कहा कि सीमावर्ती जिले से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होना. ये लोग कोविड सेंटर में क्वारेंटाइन रहेंगे. इसके अलावा जिले के बाहर से आने वालों पर जिले की सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. SDM ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे और सभी धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरद्वारे आदि बंद रहेंगे. बकरीद पर सिर्फ 5 शख्स ही मस्जिद में नमाज अदा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, साथियों से टेस्ट कराने की अपील

बैठक में शामिल SDOP आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि त्योहारों के दिन पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहेगी, सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों और निवासियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details