सिंगरौली। राज्य शिक्षा संघ ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव के वक्त वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा.
सीएम कमलनाथ का याद दिलाया वचन, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - State Education Union
सिंगरौली जिले में राज्य शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार से अपना वचन निभाने को कहा.
सिंगरौली
राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुमारू खेरवार ने बताया कि संघ की कुछ भी नई मांगें नहीं है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव के वक्त वादा किया था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिक्षकों को सहायक शिक्षक, लेक्चरर का पद दिया जाएगा. राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जो वादा कांग्रेस सरकार ने राज्य शिक्षक संघ से किया था उसे पूरा करें.