मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में होलिका दहन की राख उड़ा कर खेली जाती है होली, देखें वीडियो - सिंगरौली में होली उत्सव,

गुरुवार को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया. वहीं प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अजीब होली मनाई जाती है. यहां होलिका दहन कर के लोग बड़े उत्साह पूर्वक फाग गाते हैं. साथ ही लोगों के द्वारा जला हुआ होलिका दहन का राख भी उड़ाया जाता है.

special holi celebration in singrouli

By

Published : Mar 22, 2019, 12:14 AM IST

सिंगरौली| गुरुवार को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया. वहीं प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अजीब होली मनाई जाती है. यहां होलिका दहन कर के लोग बड़े उत्साह पूर्वक फाग गाते हैं. साथ ही लोगों के द्वारा जला हुआ होलिका दहन का राख भी उड़ाया जाता है.

special holi celebration in singrouli

सिंगरौली जिले के ग्रामीणों द्वारा होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सिंगरौली के ग्रामीण इलाकों में ढोल नगाड़े के साथ फाग गाकर एक दूसरे को रंग लगाया. फाग गाने के बाद लोगों के द्वारा जला हुआ होलिका दहन के राख को भी उड़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details