मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने ली ग्राम रक्षा समिति की बैठक, कोरोना को लेकर हुई चर्चा - Information of outsider

सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने कोतवाली परिसर में ग्राम रक्षा समितियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर सावधान और सुरक्षित रहने के निर्देश दिए. वहीं रक्षा समिति को आऩे वाली परेशानियों के विषय में भी चर्चा की गई है.

SP took meeting of Village Defense Committee in Singrauli
ग्राम रक्षा समिति की बैठक

By

Published : Jun 8, 2020, 4:53 AM IST

सिंगरौली।देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कोरोना से निपटने कि लिए पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने आज कोतवाली परिसर में ग्राम रक्षा समितियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर सावधान और सुरक्षित रहने के निर्देश दिए. वहीं रक्षा समिति को आने वाली परेशानियों के विषय में भी चर्चा की गई है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बाहर से आने वालों की सूचना थाना प्रभारियों को दें. साथ ही इसकी पूरी जानकारी रखें कि कितने लोग आए और कितने क्वारेन्टाइन हैं और वापस लौटने के बाद क्या वे होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं. यदि कोई व्यक्ति शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारियों को दें. जिससे प्रशासन ऐसे लोगो के खिलाफ उचित एक्शन ले सके.

पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी, ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों के साथ ऐसे ही बैठक करेंगे. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर आपस में सुझाव साझा किए जाएंगे. वहीं सीएसपी देवेश पाठक और टीआई अरुण पांडेय ने समितियों के सदस्य और ग्रामीणों को एसपी द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details