मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यातायात-व्यवस्था को दुरुस्त करने SP ने स्कूली बच्चों के बीच चलाया जागरूकता कार्यक्रम - Traffic

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज सिंगरौली के बैढ़न स्थित स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया है. जहां बैढ़न जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिंगरौली पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए गए.

एसपी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Feb 7, 2019, 6:45 PM IST

सिंगरौली। बैढ़न जिले की यातायात-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिंगरौली पुलिस ने स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाए. आज स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच एसपी हितेश चौधरी ने यातायात को दुरुस्त करने के टिप्स गए.

दरअसल सिंगरौली में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. इसमें बच्चों को होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की समझाइश दी गई. साथ ही पुलिस और आम लोगों के बीच सामंजस्य बनाने की बात कही गई.

एसपी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
एसपी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम


एसपी हितेश चौधरी के निर्देश में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बच्चों के लिए अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि शहर में जहां अंधेरा है, वहां रेडियम और चमकदार पट्टी जैसी चीजों की मदद से दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं एसपी ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना भी जरूरी बताया. इसी तरह उन्होंने बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना, तेज स्पीड में वाहन नहीं चलाना और नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं चलाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details