सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कोतवाली बैढ़न में जनता दरबार लगाया, जिसने करीब 100 गांव के 400 से अधिक आवेदन सहित शिविर में पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से जमीन संबंधी पक्षकारों को बुलाकर समस्याओं का निराकरण किया गया.
एसपी ने कोतवाली में लगाया जनता दरबार,100 गांवों से 400 आवेदक पहुंचे
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कोतवाली में लगाया जनता दरबार लगाया,लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण.
सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा राजस्व विभाग और पुलिस के संयुक्त अधिकारियों,कर्मचारियों के बीच जमीन संबंधी पक्षकारों को बुलाया गया था , जिसकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया, समस्याओं का निराकरण हेतु 10 काउंटर बनाए गए थे जिसमें पुलिस और राजस्व अधिकारी द्वारा मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही दोनों पक्षों की बात को सुनकर उनकी समस्या का निराकरण किया गया.
एसपी अभिजीत रंजन का कहना है कि शिकायत जनसमस्या शिविर का उद्देश्य है कि जो जमीन संबंधी जिससे हमारे जिले में कई लोगों की जान चली गई है उसका निराकरण पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त से किया है इससे अपराध कम किया जा सकता है.