आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 300 समस्याओं का हुआ निराकरण - singrauli news
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों के लगभग तीन सौ समस्याओं का समाधान किया गया. इस शिविर में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल स्वसहायता समूहों को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सब्जी उत्पादन के लिए 3 लाख 80 हजार, बकरी पालन के लिए 1 लाख 80 हजार की अनुदान राशि दी.
सिंगरौली। जिले के देवसर तहसील के मझिगवां में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को सरल रूप से जनता तक पहुंचाने और जनता की समस्याओं को जाकर दूर किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग साढ़े तीन सौ प्रकरणों का समाधान हुआ.
इस शिविर में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक भी मौजूद रहे. इस जनसमस्या निवारण शिविर में मंत्री ने जनता के सैकड़ों आवेदनों का निराकरण मौके से कराया और अन्य प्राप्त आवेदनों को 15 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए.