सिंगरौली।मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दो दिन पहले एक आदिवासी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस मामले में फरार आरोपी भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. अब आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस के अनुसार सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य (40) ने गुरुवार शाम मोरबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी सूर्य कुमार खैरवार पर गोलीबारी की और घायल कर दिया.
एसपी ने की इनाम की घोषणा :सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ़ क़ुरैशी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की. एसपी ने कहा कि हम उसकी जमानत रद्द करने के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर करेंगे. पुलिस के अनुसार पिछले साल 20 जुलाई को विवेकानंद वैश्य ने वन रक्षक संजीव शुक्ला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी और उन्हें डराने के लिए गोलीबारी की थी. वैश्य इस साल फरवरी में स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने से तुरंत पहले फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान उसने सिंगरौली, रीवा और जबलपुर के अस्पतालों में 40 से अधिक दिन बिताए और बाद में उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.