मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से मुक्त हुआ सिंगरौली, कलेक्टर ने की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

सिंगरौली कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के लिए भेजा गया एक सैंपल नेगेटिव आया है, जिसके बाद अब सिंगरौली जिला कोरोना फ्री हो गया है.

district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jun 19, 2020, 10:21 PM IST

सिंगरौली। प्रदेशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों के बीच सिंगरौली से एक राहत भरी खबर है. जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है, जिले में कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव मरीज था, जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है, जिसके बाद उससे भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह जानकारी जिले के कलेक्टर ने दी है, उन्होंने कहा हम कोरोना संक्रमण को जिले से भगाने में सफल हुए हैं. उन्होंने आने वाले दिनों में भी एहतियात के तौर पर प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन लोगों से करते रहने की अपील की है.

कलेक्टर ने की अपील

सिंगरौली जिले में एक कोरोनावायरस का मरीज था जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उसे 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जानकारी देते हुए कहा, सिंगरौली जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों से सिंगरौली जिला कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो गया है. इसे लेकर जिले वासियों के द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, पूरी तरह से मुक्त होने के बाद भी हम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का लगातार पालन करते रहेंगे. जिस तरह से अभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलते हैं. लगातार हाथ सैनिटाइज करने के साथ समय-समय पर धोते रहते हैं.

कलेक्टर ने जिले के लोगों से कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन करेंगे. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद भी एहतियात के तौर पर हम सभी लोग नियमों का पालन करते रहेंगे ताकि कोरोनावायरस को जिले में फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details