मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Urea crisis: 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंची सिंगरौली, खाद संकट के बीच किसानों को राहत - सिंगरौली पहुंची यूरिया

सिंगरौली में यूरिया संकट के बीच 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद पंहुची है. इससे पहले खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को एक बोरी खाद के लिए दो-दो दिन तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सरकार तथा रेलवे को पत्र लिखकर यूरिया की मांग की थी. Singrauli Urea crisis, Urea reached Singrauli, MP Singrauli farmers

Singrauli Urea crisis
सिंगरौली पहुंची 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया, खाद संकट के बीच किसानों को राहत.

By

Published : Sep 18, 2022, 5:03 PM IST

सिंगरौली। यूरिया संकट के बीच 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की रैक सिंगरौली पहुंची है. जिससे खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी. जिले में बीते कई दिनों से यूरिया संकट चल रहा था. जहां एक बोरी खाद के लिए किसान रात से ही लाइन में लग जाते थे और दो-दो दिन तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था. इसके वाबजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पाती थी. (Singrauli Urea crisis)

सिंगरौली पहुंची 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को राहत

सहकारी समितियों में खाद नहीं: बीते एक सप्ताह से जिले के 39 ग्रामीण सहकारी समितियों में खाद नहीं बेची गई थी. जिससे यूरिया खाद की कमी से किसानों को लगातार समस्या हो रही थी. जिसके चलते किसान दूर-दूर से चलकर जिला मुख्यालय की सहकारी समिति में रात से ही लाइन में लग जाते थे. जहां एक बोरी खाद के लिए दो 2 दिन लाइन में लगे रहने के वाबजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. किसानों की परेशानी को देखते हुए सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने सरकार तथा रेलवे को पत्र लिखकर यूरिया की मांग की. जिसके बाद 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद सिंगरौली पहुंची. तब जाकर सिंगरौली के किसानों ने राहत की सांस ली. (Urea reached Singrauli )

Singrauli Urea crisis: परेशान किसानों की सरकार से यूरिया देने की मांग, खाद की कमी से बर्बाद हो रही फसल

कलेक्टर ने की पहल: जिले में खाद पहुंचने के बाद कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने 39 सहकारी समितियों तथा ग्रामीण स्तर पर सहकारी समितियों में खाद पहुंचाने एवं बेचने के सख्त निर्देश दिए हैं. ताकि किसानों को हो रही यूरिया खाद की समस्या से निजात मिल सके. एडीएम डीपी बर्मन ने बताया कि, सिंगरौली जिले में 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंची है और अब सिंगरौली में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है. जिले में यूरिया की कमी नहीं है किसानों को हो रही समस्या अब नहीं होगी. उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की उपलब्धता की जाएगी. (MP Singrauli farmers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details