सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज कंपनी में बॉयलर फट गया जिससे 6 मजदूर पूरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है सही समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण यह घटना घटी है.
2 गंभीर वाराणसी रेफर: जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ग्राम में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज लिमिटेड आयरन कंपनी का शनिवार की शाम 6:00 बजे बायलर के पास कई मजदूर कार्य कर रहे थे उसी दौरान अचानक से बॉयलर फट गया और कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के लिए भेज दिया गया. 2 घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.