मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Boiler Exploded: सिंगरौली में बड़ा हादसा, कंपनी में बॉयलर फटने 6 मजदूर झुलसे, हालत गंभीर

सिंगरौली में त्रिमूला इंडस्ट्रीज कंपनी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बॉयलर फटने से 6 मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है इनमें से 2 गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है.

boiler exploded in singrauli
सिंगरौली में बायलर फटने से 6 मजदूर घायल

By

Published : Mar 11, 2023, 10:49 PM IST

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज कंपनी में बॉयलर फट गया जिससे 6 मजदूर पूरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है सही समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण यह घटना घटी है.

सिंगरौली में बायलर फटने से 6 मजदूर घायल

2 गंभीर वाराणसी रेफर: जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ग्राम में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज लिमिटेड आयरन कंपनी का शनिवार की शाम 6:00 बजे बायलर के पास कई मजदूर कार्य कर रहे थे उसी दौरान अचानक से बॉयलर फट गया और कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के लिए भेज दिया गया. 2 घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

सिंगरौली में बायलर फटने से 6 मजदूर घायल

हादसे से जुड़ी इन खबरों पर एक नजर जरूर डालें...

एसपी ने कहा होगी कार्रवाई: घटना की पुष्टि करते हुए सिंगरौली एसपी बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना लगभग शाम 6:00 बजे की है जहां मेंटेनेंस और रखरखाव का कार्य सही ना होने पर ऐसी घटना घटी है. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम कंपनी में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. अब तक की सूचना में 6 लोग घायल हैं जिनमें 2 गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. 4 का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में जारी है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details