सिंगरौली। ट्रॉमा सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को रेलिंग से बांधकर चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक को गंभीर चोटें आईं थी. ड्राइवर को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद वहां पहुंचे ट्रैक्टर मालिक को मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. (Singrauli trauma center man beaten). वीडियो में मारपीट करने वाले युवक और महिलाएं बरगवां के चिंगी टोला के निवासी बताए जा रहे हैं.
ड्राइवर की मौत पर गाड़ी के मालिक की पिटाई:जिले के बरगंवा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रमपुरवा गांव में सोमवार की सुबह 1 ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोट आई थी. इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई. अब मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी लगते ही ट्रैक्टर मालिक मृतक के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचा तो वहां मृतक के परिजन ने उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी(Singrauli man hostage and beaten with slippers). इस दौरान अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे, लेकिन वो सभी तमाशबीन बनकर युवक के साथ हो रही मारपीट देखते रहे और घटना का वीडियो भी बना लिया.