NH 39 restricted सिंगरौली। सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH 39 पर जिला प्रशासन ने आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है. जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने ये आदेश जारी किया है. देवसर तहसील स्थित घाटी के करीब अधिक वर्षा और खुदाई के चलते सड़कें धंस गई हैं. जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जाम लग सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है, सीधी सिंगरौली आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें. आवागमन बंद होने से समय पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा सकेगा. (Singrauli collector ordered use alternate routes)
NH 39: सिंगरौली सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित, कलेक्टर ने वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग का दिया आदेश - सिंगरौली कलेक्टर ने दिया वैकल्पिक मार्ग का निर्देश
मध्य प्रदेश में बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी आफत आ गई है. सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 पर आवागमन पर कलेक्टर ने रोक लगा दी है. कलेक्टर ने यह निर्णय किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के मद्देनजर लिया है. देवसर तहसील स्थित घाटी के करीब सड़क धंस गई है. (Singrauli Traffic restricted on NH 39)
जाने पूरा मामलाः सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्माणाधीन है. बरसात के मौसम में देवसर ब्लाक के अंतर्गत सजहर घाटी वाले क्षेत्र में सड़क की गहरी खुदाई वाले क्षेत्र में बारिश के कारण मार्ग धंस गया है. जिससे वाहनों के जाम और दुर्घटना की आशंका बन गई थी. इसी कारण रीवा दो मुख्यालय सीधी द्वारा बताया गया है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाए. आदेश में कहा गया है कि वाहनों का सुविधाजनक व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. सीधी से सिंगरौली बैढ़न की ओर बहरी देवसर बरगवां आने वाले भारी वाहनों के संचालन पर पूर्णता रोक लगाई जाए. इन भारी वाहनों को सीधी से बाया टिकरी महुआ गांव सरई रजमिलान होते हुए संचालित कराया जाए. (Singrauli work completed on time due to restriction)