मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में फूहड़ता! अश्लील गाने पर छात्राओं के साथ खूब थिरके गुरुजी, विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए नचाईं बार बालाएं - एमपी हिंदी न्यूज

एमपी के सिंगरौली जिले में एक सरकारी विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (Singrauli teacher dance video viral). जिसमें भोजपुरी के एक अश्लील गाने पर छात्राओं सहित गुरुजी भी नृत्य कर रहे हैं. जो शिक्षक के साथ साथ विद्यालय की मर्यादा को तार-तार कर रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं दतिया में विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं से डांस करवाया गया.

teacher dancing with students in singrauli
अश्लील गाने पर छात्राओं के साथ खूब थिरके गुरुजी

By

Published : Feb 13, 2023, 8:21 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 11:01 AM IST

अश्लील गाने पर छात्राओं के साथ खूब थिरके गुरुजी

सिंगरौली।हमारे समाज में विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता है और उसमें शिक्षा दे रहे अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया गया है. लेकिन जब शिक्षक ही विद्यालय में फिल्मी अश्लील गानों पर ठुमके लगाए तो उस विद्यालय की शिक्षा व बच्चों के भविष्य का क्या होगा यह तो सिर्फ उस विद्यालय में पढ़ रहे छात्र ही बता पाएंगे (Teacher dancing with Students). सिंगरौली के एक स्कूल में शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर नृत्य करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल विद्यालय के अंदर इस तरह के कृत्य को अभिभावक सहित देखने सुनने वाले लोगों ने घोर निंदा की है तथा कार्रवाई की मांग की है.

शिवपुरी में कॉल गर्ल के साथ थानेदार का अश्लील वीडियो वायरल, चोर की चप्पलों से पिटाई देखें

क्या है पूरा मामला: दरअसल सिंगरौली जिले के सरई एरिया में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूली छात्र-छात्राएं के साथ गुरुजी अश्लील भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे हैं, यह वीडियो पूरे जिले में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूल में 12वी कक्षा के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य सुखराम प्रजापति छात्र -छात्रओं के साथ 'ए राजा हमके बनारस घुमाई द' भोजपुरी गाने पर थिरकते नजर आ रहें है. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए है.

Chhatarpur: मेले में BJP अध्यक्ष पति के सामने जमकर लगे ठुमके, संस्कृति के नाम पर अश्लीलता का Video Viral

दतिया- विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए अश्लील डांस:पूरे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है, विकास यात्रा के माध्यम से शासन की जन हितेषी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं. प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं सत्तारूढ़ दल के विधायक सांसद मंत्री विकास यात्रा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन जब विकास यात्रा के बीच में फूहड़ता और अश्लीलता आ जाए तो इसे क्या कहेंगे. नेताओं को खुश करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी अब फूहड़ता का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया दतिया जिले की भांडेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुजेड़ का है. ग्राम पंचायत सुजेड़ में भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया विकास यात्रा में पहुंच रही थीं, उसके पूर्व भीड़ जुटाने के लिए सरपंच एवं सचिव ने गायक कलाकारों का सहारा लिया. फिर क्या था जनता के सामने परोसे जाने लगे फूहड़ गीत और फूहड़ नृत्य.

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना: वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई और कांग्रेस जिला अध्यक्ष, विधायक को एवं प्रशासन को घेरने लगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है, विकास यात्रा में भीड़ इकट्ठी नहीं हो रही है, इसके लिए नाचगान का और गीतों का सहारा लिया जा रहा है''. हालांकि भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया इसमें शिवराज सिंह चौहान को लोकप्रिय नेता मानते हुए सरकार की एवं विकास यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं.।

Last Updated : Feb 13, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details