मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Tainted Leader: सिंगरौली में जेल में रहकर आरोपी ने जीता पार्षद का चुनाव, लोग बुलाते हैं रॉबिन हुड - singrauli news

सिंगरौली जिले में जेल में बंद एक आरोपी ने पार्षद का चुनाव जीत लिया है. चुनाव प्रचार से लेकर रिजल्ट की घोषणा तक आरोपी नेता जेल में ही रहे, मगर लोगों का दिल ऐसा जीतकर बैठे थे कि सीधा नगर परिषद के पार्षद का चुनाव जीत लिया और अब औपचारिक रुप से नगर परिषद में बैठ नेतागिरी करेंगे. स्थानीय लोग इन्हे सिंगरौली का रॉबिनहुड बुलाते हैं. (Singrauli Tainted Leader wins election) (singrauli nikay chunav result 2022) (Robin Hood of singrauli wins nikay chunav)

Robin Hood of singrauli wins nikay chunav
सिंगरौली जेल में रह आरोपी बना पार्षद

By

Published : Oct 1, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 4:11 PM IST

सिंगरौली।सिंगरौली जिले के दो नगर परिषदों का मतदान सम्पन्न होने के बाद परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिये गए, इसमें सरई नगर परिषद के वार्ड 14 में प्रेम सिंह ने जेल में रहते हुये पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ा और चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की. सिंगरौली जिले की सियासी राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है जब जेल में रहकर किसी ने चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हो गया. इस जीत के बाद प्रेम सिंह "भाटी" की पूरे जिले में चर्चा हो रही है और रॉबिन हुड के नाम से बुलाया जा रहा है. पहले स्थानीय स्तर पर ही लोग उन्हे इसी नाम से जानते थे. (Robin Hood of singrauli wins nikay chunav)

प्रेम सिंह जेल में रहते हुये पार्षद चुने गए

क्या है नेता पर आरोप: दरअसल आरोप है कि सरई नगर परिषद के वार्ड नं 14 से प्रेम सिंह सरई ने स्थानीय निवासी जगमोहन सिंह पर जानलेवा हमला किया था. फिर वो फरार हो गए. 28 जुलाई को पुलिस ने उन्हे हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रेम सिंह अभी भी जेल के अंदर है और मामला कोर्ट में चल रहा है. (Singrauli Tainted Leader wins election) (singrauli nikay chunav result 2022)

कैसे बने पार्षद: प्रेम सिंह की गाँव मे एक सक्रिय नेता के रुप मे छवि रही है. गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले प्रेम सिंह इससे पहले गांव के सरपंच रह चुके हैं. लेकिन उनका गांव अब नगर परिषद में तब्दील हो चुका है और पहली बार यहां नगर परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ. लेकिन इसी बीच आपराधिक कृत्य के आरोप में प्रेम सिंह सलाखों के पीछे चले गए गये. नगर परिषद के चुनावी दंगल में वार्ड वासियों ने उनके नाम पर सहमति बनाई और जमकर वोट दिए. हालांकि चुनावी रण के मैदान में कई प्रतिद्वंद्वी भी मुकाबले में थे. प्रेम सिंह जेल से ही चुनावी मैदान में उतरे और अपने वार्ड में उनको लोगों ने मत देकर पार्षद बनाया.

सिंगरौली जेल में रह प्रेम सिंह बने पार्षद

Singrauli Nikay Election Results: सिंगरौली के सरईं में गोंडवाना ने दिखाया दम, बरगवां नगर परिषद में भाजपा का कब्जा

पहले थे सरपंच अब बन गए पार्षद: बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह भटिया इससे पहले सरई ब्लॉक के घोंघरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान थे. कांग्रेस के समर्थक भी माने जाते है. वही अब नवगठित नगर परिषद में ग्राम प्रधान से पार्षद बन गये. (Singrauli Tainted Leader wins election) (singrauli nikay chunav result 2022) (Robin Hood of singrauli wins nikay chunav) (singrauli news)

Last Updated : Oct 1, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details