सिंगरौली।मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद लगातार ट्रांसफर का दौर जारी है. इसी कड़ी में सिंगरौली जिले में भी जिले के एसपी टीके विद्यार्थी का ट्रांसफर कर उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ कर दिया गया है, जबकि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह को सिंगरौली एसपी के रूप में पदस्थापना दी गई है.
सिंगरौली के नए SP होंगे वीरेंद्र सिंह, टीके विद्यार्थी को भेजा गया मुख्यालय - वीरेंद्र सिंह
सिंगरौली जिले के एसपी टीके विद्यार्थी का ट्रांसफर कर उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ कर दिया गया, जबकि वीरेंद्र सिंह को जिले का नया एसपी बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
सिंगरौली: वर्तमान एसपी का हुआ ट्रांसफर, वीरेंद्र सिंह होंगे नए एसपी
राज्य में सरकार बदलने के बाद कुछ दिनों पहले सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी का तबादला हुआ था, उसके बाद एसपी टीके विद्यार्थी को भी भोपाल भेजा गया है. हालांकि लगातार जिले में हो रहे तबादलों को लेकर सियासी गलियारों से लेकर आम जनता में भी सरकार के इस रवैए से नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि हर दूसरे महीने तबादले होने से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो पाती है.