सिंगरौली। कोरोना के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. सिंगरौली में भी पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. सिंगरौली के एसपी टीके विद्यार्थी ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर व ग्लब्स बांटे. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
सिंगरौली एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सेनिटाइजर, कहा-जनता के साथ अपना भी रखें ध्यान - सिंगरौली में लोग परेशान
सिंगरौली पुलिस ने भी कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉक डाउन में सख्ती दिखाने की बात कही है. इस बीच एसपी टीके विद्यार्थी ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर बाटकर ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारी और कर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए. एसपी ने डीजी विवेक जौहरी का संदेश मोबाइल पर सभी को सुनाया. पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी देते हुए कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए.
एसपी ने सभी को सख्त संदेश दिया है कि लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाए रखने के दौरान किसी भी दुर्भावना का व्यवहार नहीं होना चाहिए. इस बात पर हर पुलिसकर्मी विशेष ध्यान रखे. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके अलावा जो लॉकडाउन का बेवजह उल्लंघन करे उनके साथ सख्ती से पेश आएं.