सिंगरौली। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारी और जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने सम्मानित किया. ये कार्यक्रम एनसीएल निगाही के कंपोजिट बिल्डिंग के सभागार में हुआ, जहां ASP प्रदीप सेन्डे भी मौजूद थे.
सिंगरौली जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. ये सम्मान 2019-20 के दौरान अपराधों में नियंत्रण और अपराधियों को सजा दिलाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. साथ ही देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी में लगातार काम कर रहे पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.