मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का SP ने किया सम्मान, कहा-आप सभी बधाई के पात्र - सिंगरौली में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारी और जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों को सम्मानित किया.

honor of policemen
पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : Jun 17, 2020, 12:19 PM IST

सिंगरौली। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारी और जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने सम्मानित किया. ये कार्यक्रम एनसीएल निगाही के कंपोजिट बिल्डिंग के सभागार में हुआ, जहां ASP प्रदीप सेन्डे भी मौजूद थे.

पुलिसकर्मियों का सम्मान

सिंगरौली जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. ये सम्मान 2019-20 के दौरान अपराधों में नियंत्रण और अपराधियों को सजा दिलाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. साथ ही देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी में लगातार काम कर रहे पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-सिंगरौली : कलेक्टर ने पत्रकारों से की चर्चा, गिनाई प्राथमिकताएं

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वॉरियर्स को शॉल-श्रीफल और कोरोना किट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आप लोग सम्मान के पात्र हैं, आप लोगों की ही सजगता से जिला लगभग कोरोना मुक्त होता जा रहा है. जिले में 60 किलोमीटर दूर चितरंगी अंतर्गत ठठरा रमडिहा में मरीज पाए गए थे, जो बाहर से आए थे. वह भी ठीक हो गए हैं. आप लोग ऐसे काम करते रहें, समाज को ऐसे ही जागरूक करते रहें. आप लोग सम्मान और बधाई के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details