सिंगरौली। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारत के एक कर्नल सहित 20 जवानों के ऊपर कायराना हमले में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर सिंगरौली जिले में भी लोगों में आक्रोश है. शिवसेना जिला इकाई के प्रमुख बीके श्रीवास्तव व बीएन त्रिपाठी रीवा संभाग प्रवक्ता के साथ ही शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के भी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बैढ़न स्थित रामलीला मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर भारत माता की जय, जय शिवाजी जिंदाबाद करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया किया गया.
पुतला दहन के साथ ही कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान की होली जलाई. बीएन त्रिपाठी ने कहा कि देश के साथ ही सिंगरौली जिले के सभी लोगों को चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए. हम लोग जो चीनी सामान खरीदते हैं उसी पैसे से हमारा दुश्मन चीन हमारे ही सैनिकों पर हमले करता है. हमारे ही देश की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करता है. बीएन त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों ने आज चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया है, चीनी सामान की भी हम लोगों ने होली जलाई है. देशवासियों को जागरूक होना चाहिए, अपने देश की बनी हुई चीजों को खरीदनी चाहिए, जिससे हमारा पैसा हमारे ही देश के काम आए.