सिंगरौली।जिले के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 12 लोग छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने गए थे, जहां पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला सुलेखा सिंह को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य 2 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना पर सिंगरौली पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पुलिस बल रवाना किया गया. मौके पर एसडीआरएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन बाद रात होने के कारण बचाव कार्य फिलहाल बंद किया गया है. सोमवार सुबह एक बार फिर राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. सिंगरौली पुलिस और प्रशासन परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है. पुलिस बल और अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं. अन्य लापता दो लोगों की तलाश जारी है.
Ramdaha Water Fall Hadsa
ऐसे हुआ हादसा:सिंगरौली जिले के रहने वाले 7 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा वॉटर फॉल घूमने गए थे, जहां वॉटर फॉल में नहाने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे, जो सिंगरौली के माजन, घोरौली, पौड़ी नौगई, और चौरा के निवासी हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास सभी लोग नहाने के लिए गए थे, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से जल प्रपात में बह गए.