सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को रफ्तार का कहर देखने को मिला. सरई थाना क्षेत्र के वर्दिया डोल इलाके में परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बाइक सवार पूरे परिवार को कोल परिवहन करने वाले ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में परिवार के मुखिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार उसकी पत्नी एवं 3 बच्चे इस घटना में घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया.
परिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे बाइक सवार: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्दिया डोल में शनिवार की शाम को रमेश सिंह अपनी पत्नी उर्मिला सिंह और तीन बच्चों बेटा दीपक, बेटी राधा और एक 3 माह के मासूम बच्चे के साथ बाइक से परिवारिक कार्यक्रम से वापस घर की ओर लौट रहा था. तभी सड़क से गुजर रहे कोल परिवहन करने वाले तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही रमेश की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी व उसके तीन बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.