मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार परिवार को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, मौके पर पति की मौत, पत्नी एवं 3 बच्चे घायल - सिंगरौली लेटेस्ट न्यूज

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चों को चोटें आई हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

Truck crushed bike in Singrauli
सिंगरौली में ट्रक ने बाइक को रौंदा

By

Published : Jun 18, 2023, 12:23 PM IST

सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को रफ्तार का कहर देखने को मिला. सरई थाना क्षेत्र के वर्दिया डोल इलाके में परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बाइक सवार पूरे परिवार को कोल परिवहन करने वाले ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में परिवार के मुखिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार उसकी पत्नी एवं 3 बच्चे इस घटना में घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया.

परिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे बाइक सवार: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्दिया डोल में शनिवार की शाम को रमेश सिंह अपनी पत्नी उर्मिला सिंह और तीन बच्चों बेटा दीपक, बेटी राधा और एक 3 माह के मासूम बच्चे के साथ बाइक से परिवारिक कार्यक्रम से वापस घर की ओर लौट रहा था. तभी सड़क से गुजर रहे कोल परिवहन करने वाले तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही रमेश की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी व उसके तीन बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.

Also Read:हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

घटना से आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम:वहीं, इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति देखकर लोग आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया. लोगों का कहना था कि कोयला लोडिंग में लगे भारी वाहनों की गति में नियंत्रण न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को जान गवानी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक खाली था जो गजरा बहरा से सुलियरी कोयला लोड करने जा रहा था. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details