सिंगरौली।जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. रविवार शाम को बैढन-बरगवां मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार युवक और एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार 3 वर्षीय बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया में घटित हुआ.
हाइवा चालक गिरफ्तार :सड़क हादसे को अंजाम देकर भागने वाले हाइवा वाहन को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र निवासी मोहित सेन पिता गुनी प्रसाद सेन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरहवा टोला अपनी भाभी अंजना कुमारी उम्र 28 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरगवां से बैढ़न की ओर जा रहे थे. जैसे ही गड़ेरिया वे पहुंचे वैसे ही सामने से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को रौंद दिया, जिससे दोनों देवर-भाभी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.