मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Road Accident: सिंगरौली में तेज रफ्तार का कहर, बस पलटने से 17 लोग घायल - सिंगरौली बस और पिकअप में भिड़ंत

सिंगरौली में तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस पलट गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. (singrauli road accident) (bus overturned in singrauli) (singrauli bus and pickup clash)

singrauli bus and pickup clash
सिंगरौली बस और पिकअप में भिड़ंत

By

Published : Oct 30, 2022, 5:04 PM IST

सिंगरौली।जिले में मोरवा थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. रविवार को दोपहर 1:00 बजे अनियंत्रित होकर मेन रोड के तिराहे पर यात्री बस पलट गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल घायलों को एंबुलेंस और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.(singrauli bus and pickup clash) (bus overturned in singrauli)

बस पलटने से 17 लोग घायल:बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, जैसे ही बस मोरवा में पहुंची तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई. इस हादसे में सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन की चपेट में बस आ गई, पिकअप वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दूसरा कारण रोड की जर्जर स्थिति की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और मेन रोड के तिराहे पर मोड़ने से पहले ही बाएं ओर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में 17 लोग हैं, सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.singrauli road accident)

Guna Bus Accident: बस पलटने से 30 मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर, दिवाली मनाने जा रहे थे घर

एमपी में हादसों का कहर:एमपी में तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय मौत हो रही है. शनिवार को ही बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ था, यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई थी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी.singrauli road accident) (bus overturned in singrauli)

ABOUT THE AUTHOR

...view details