सिंगरौली।एमपी में ट्रेन से कटकर मौत होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोग लापरवाही में ट्रेन की पटरिया पार कर रहे हैं. इसके चलते हादसे का शिकर होकर अपनी कीमती जान गवां रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली से सामने आया है. झारा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिरने की वजह से ट्रेन की चपेट में आ गयी. हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गयी.
जल्दबाजी में हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली से चलकर कटनी को जाने वाली मेमो ट्रेन में एक महिला मीराबाई साहू (उम्र करीब 25 वर्ष) झारा जाने के लिए चढ़ी थी. जहां झारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही चलती ट्रेन से महिला उतरने लगी. जिससे बैलेंस बिगड़ने के कारण महिला गिर पड़ी और ट्रेन के चपेट में आ गयी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.