सिंगरौली।जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को विभाग ने लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए का बकाया वेतन भुगतान कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को सुचारु रुप से चालू करा दिया है. इससे पहले दैनिक वेतन भोगियों ने भुगतान नहीं होने के चलते हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद 4 अगस्त को सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय को श्रम न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने को बंद करा दिया था. (Singrauli daily wage workers)
Singrauli PWD Department: कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बाद खुला सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग, 4 अगस्त को श्रम न्यायालय के आदेश पर किया गया था सील - एमपी श्रम न्यायालय
MP News: सिंगरौली में दैनिक वेतन भोगियों के बकाया वेतन भुगतान के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने जिले के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय को खोल दिया गया है. इससे पहले दैनिक वेतन भोगियों ने भुगतान नहीं होने के चलते एमपी श्रम न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने कार्यालय को सील कर दिया था. तहसीलदार रमेश कोल ने बताया कि सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सभी 16 कर्मचारियों के भुगतान कर दिए गए हैं.(Singrauli PWD Department) (MP PWD Department) (MP labor court)
Singrauli: 60 अवैध आवासों पर चला NCL का बुलडोजर, हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
न्यायालय ने बंद कराया विभाग का कार्यालय:सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री पर आरोप था कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का भुगतान उनके द्वारा नहीं कराया गया है. जिसके बाद राम नरेश रावत की याचिका पर 4 अगस्त को सुनवाई करते हुए एमपी श्रम न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग को वेतन नहीं देने के चलते कार्यालय को सील करने का प्रशासन को आदेश दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यालय में ताला जड़ दिया था. तहसीलदार रमेश कोल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सभी 16 कर्मचारियों का भुगतान कर दिया है. जिसके बाद सिंगरौली जिला प्रशासन के ने शुक्रवार को सिंगरौली जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय को खोल दिया गया है. (Singrauli PWD Department) (MP PWD Department) (Singrauli PWD Department done payment) (MP labor court)