सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले सजहर जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई.
जियावन थाना क्षेत्र में स्थित सजहर के जंगल में एक सप्ताह पहले सिलफ गांव के 30 वर्षीय रामचरण पनिका की हुई हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी देवसर नीरज नामदेव ने बताया कि, पनिका की पत्नी से आरोपी हीरालाल के साथ अवैध संबंध थे, मृतक ने पत्नी के अवैध संबंधों पर कई बार रोक लगाने की कोशिश की की, पत्नी के प्रेमी हीरालाल के साथ उसका विवाद भी हुआ. इसी दौरान आरोपी हीरालाल ने अपने एक साथी अमृतलाल कोल के साथ मिलकर रामचरण पनिका को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.