सिंगरौली।जिले में पुलिस की 1 पहल ने 105 आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. बता दें कि पिछले 3 साल में जिले के कई थाना क्षेत्रों से लगभग 105 मोबाइल फोन गुम गए थे, जिनको साइबर सेल की मदद से सिंगरौली पुलिस ने 2 माह के अंदर खोज निकाला है. अब 105 आवेदकों को सिंगरौली पुलिस ने एसपी कार्यालय बुलाकर उनका मोबाइल फोन वापस किया है. आवेदकों को मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है. आवेदकों ने सिंगरौली पुलिस का आभार भी व्यक्त किया है. 105 मोबाइल फोन की कीमत बाजार में 14 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है.
मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे पर खुशी:जानकारी के अनुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर उपनिरीक्षक जितेंद्र भदौरिया के नेतृत्व में साइबर सेल पुलिस टीम और पुलिस शासकीय सेवकों द्वारा 2021, 22 और 2023 में जितने भी आवेदकों द्वारा मोबाइल खोने की शिकायत प्राप्त हुई थी, उन सभी मोबाइलों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. इसके फलस्वरूप साइबर सेल टीम और पुलिस की मदद से पिछले 2 माह में 105 मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा ट्रेस कर बरामद कर लिया गया है.