सिंगरौली। छमरस का रहने वाला युवक 17 साल पहले लापता हो गया था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से युवक को उत्तर प्रदेश के जालौन से बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे परिजनों को भी सौंप दिया गया है.
17 साल बाद लापता युवक पहुंचा घर - सरई थाना
17 साल पहले लापता हुए एक युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, वहीं परिजनों ने बेटे की वापसी पर भारी खुशी जताई है. लापता युवक सिंगरौली जिले के सरई इलाके का रहने वाला था.
17 साल बाद घर लौटा युवक
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र से 17 साल पहले राम सुंदर विश्वकर्मा लापता हो गया था. जिसे पुलिस ने खोज लिया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्रह साल पहले युवक ट्रेन में भटक गया था, और दूसरी ट्रेन में चला गया था. पुलिस ने जांच शुरू की और युवक को उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया, फिलहाल पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंप दिया है.