मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली पुलिस ने बढ़ाया मदद का हाथ, बना रही 20 बेड का कोविड अस्पताल

सिंगरौली पुलिस की पहल पर जिले में 20 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. इस अस्पताल में मेडिकल की सभी सुविधाएं मिलेगी.

Singrauli police extended a helping hand
सिंगरौली पुलिस बढ़ाया मदद का हाथ

By

Published : May 17, 2021, 5:27 PM IST

सिंगरौली। पुलिस ने कोरोना संकट के कठिन समय में मदद का हाथ बढ़ाया है, और अपने भवन को एनसीएल की मदद से 20 बेड का सर्व सुविधायुक्त कोविड अस्पताल बनाने का काम कर रही है.

सिंगरौली पुलिस बना रही 20 बेड का कोविड अस्पताल

दरअसल सिंगरौली जिले के पुलिस विभाग कोविड-19 से निजात पाने के लिए एनसीएल के द्वारा कोविड केयर का निर्माण करवा रहा है. इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड, मेडिकल उपकरण, टेबल, रैक जिसकी प्रत्येक संख्या 20 रहेगी. वहीं आलमारी, फ्रिज, 3 स्ट्रेचर, 6 मेडिकल ट्रॉली, 50 लीटर का RO, फ्रिजर, मेडिकल टेबल जैसी सुविधाएं रखने का प्रस्ताव है, ताकि अस्पताल के इन मूलभूत जरूरतों से दो-चार न होना पड़े, साथ ही अस्पताल में कूलर, बाथरूम, ऑक्सीजन सिलेंडर रूम का निर्माण जैसी व्यवस्था की जा रही है.

राजगढ़ में अब पुलिस उपलब्ध करायेगी प्लाज्मा, संक्रमितों की करेगी मदद

अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखने की मंशा है. कोरोना से निपटने के बाद एक स्थायी पुलिस अस्पताल रहेगा और यहां स्वास्थ्य सेवक नियुक्त करने के लिए पीएचक्यू भोपाल से मांग की जाएगी, तो वहीं डॉक्टरों से डिजिटल रूप में परामर्श भी लिया जाएगा.

रीवा जोन में बन रहे इस इकलौते पुलिस अस्पताल को एक सप्ताह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. जिसे वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी राजीव कुमार और अमलोरी प्रोजेक्ट से अमरेंद्र कुमार अपनी देखरेख में कार्य करवा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details