मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौलीः पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लाख रुपए की कीमत का गांजा जब्त किया है. मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन में गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 20 किलो गांजा भी जब्त किया है.

Two smugglers arrested with 20 kg of ganja
20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2021, 2:39 AM IST

सिंगरौली। जिला भर में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में नशे के अवैध तस्करों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को सरई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए के गांजे को बरामद किया है. तस्कर इस गांजे को खपाने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

  • पुलिस को मुखबिर से मिली थी सुचना

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन में चालक भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर ग्राम टिकरी ओर से सरई जा रहे है. सूचना मिलने पर सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन पर टीम गठन कर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राम धौहनी के जंगल में एक चार पहिया वाहन को रोका. तलाशी के दौरान वाहन से 20 किलो गांजा जब्त किया. जिसकी अनुमानित किमत 2 लाख रुपए है.

मुरैना : 18 लाख का 70 KG गांजा जब्त, रायपुर से मथुरा ले जाने की फिराक में थे 3 तस्कर

  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपी बीनू प्रसाद साहू और रमेश कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी सीधी जिले के निवासी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details