सिंगरौली। जिला भर में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में नशे के अवैध तस्करों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को सरई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए के गांजे को बरामद किया है. तस्कर इस गांजे को खपाने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
- पुलिस को मुखबिर से मिली थी सुचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन में चालक भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर ग्राम टिकरी ओर से सरई जा रहे है. सूचना मिलने पर सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन पर टीम गठन कर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राम धौहनी के जंगल में एक चार पहिया वाहन को रोका. तलाशी के दौरान वाहन से 20 किलो गांजा जब्त किया. जिसकी अनुमानित किमत 2 लाख रुपए है.