मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सपना जायसवाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - एनसीएल बाउंड्री बिलौंजी

जिले की कोतवाली थाना अंतर्गत एक साल पहले लापता युवती के चप्पल-कपड़े मोबाइल अलग-अलग जगहों से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Singrauli police arrested 4 accused of Sapna Jaiswal murder
सपना जायसवाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 24, 2020, 10:08 PM IST

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना बैढ़न क्षेत्र अंतर्गत कुछ चंद कदम दूरी पर एनसीएल बाउंड्री बिलौंजी के पास शव दफन होने की सूचना पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतिका का नाम सपना जायसवाल था जिसके कपड़े मोबाइल और चप्पल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सपना जायसवाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

इस घटना में शामिल संदेहियों के खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने खुद संज्ञान लिया था और कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसमें उन्होंने इन आरोपियों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल पर चिन्हित किए जाने के उपरांत एनसीएल बाउंड्री में दफनाई गई युवती का कंकाल और कपड़े बरामद किए.

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. बताया जाता है कि मृतिका सपना जायसवाल और मुख्य आरोपी संस्कार जायसवाल के बीच नाजायज संबंध थे. इसी बीच मृतका गर्भवती हो गयी और मृतिका शादी करने का दबाव बना रही थी. शादी नहीं करने पर आरोपी को छेड़खानी में फंसाने की धमकी देने लगी उधर आरोपी मृतका से छुटकारा पाने के प्रयास में 6 सितंबर 2019 की रात मे जन्मदिन मनाने के बहाने बहला-फुसलाकर कर एनसीएल बाउंड्री ले गया जहां पर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर सपना की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details