सिंगरौली।ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य को घटिया निर्माण कहे, भ्रष्टाचार कहें या फिर ग्रामीणों की फूटी किस्मत का नमूना कहें, जहां विकास तो होता है, लेकिन वो लापरवाही की भेंट चढ़ जाती है.
जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीण, सालों पुरानी मांग अब तक नहीं हुई पूरी
सिंगरौली जिले की रांची की ओर जाने वाली सड़क आज तक नहीं बन पाई है. पिछले कई सालों से लोग कच्ची सड़क की परेशानी से जूझ रहे हैं. लेकिन यहां पर लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है.
सालों से बदहाल सड़क से गुजरने को मजबूर लोग
मामला सिंगरौली जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर रांची की ओर जाने वाली सड़क आज तक नहीं बन पाई है. जिसमें लोगों का पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है. मनमोहन सिंह की सरकार ने एनएच 39 की आधारशिला रखी थी. लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जहां आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं.