सिंगरौली।जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीरकुनिया गांव में एक परिवार को बरसात के मौसम में जमीन पर सोना महंगा पड़ गया. यह बड़े मातम का कारण बन गया. बिरकुनिया निवासी एक परिवार रात्रि के समय एक मां अपने बच्चे के साथ जमीन पर सो रही थी. इसी दौरान सांप ने महिला समेत दुधमुंहे बच्चे को काट लिया. दोनों की रात में ही मौत हो गई. सुबह घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.
पति चारपाई पर सो रहा था :मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरकुनिया बौधाखाड़ी टोला निवासी अरविंद बैगा रात करीब 9 बजे चारपाई पर सोया था. वहीं उसकी पत्नी किस्मतिया देवी अपने 7 माह के बच्चे के साथ जमीन पर ही सो गई. रात करीब 3 बजे करैत सांप ने बच्चे और उसकी मां को काट लिया. सांप के काटने से चीख-पुकार मच गयी तो परिवार के ही रामनरेश ने लाठी से पीटकर सांप भगाया. महिला का पति झाड़-फूंक के लिए गांव में किसी को ढूंढने लगा. सुबह 5 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि बच्चे की मौत हो चुकी है. सुबह 6 बजते-बजते उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई.