मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli News: जमीन पर सो रही महिला व दुधमुंहे बच्चे की सर्पदंश से मौत - जमीन पर सो रही महिला सर्पदंश

सिंगरौली जिले के बीरकुनिया गांव में बरसात के मौसम में जमीन पर सो रही महिला और उसके दुधमुंहे बच्चे को रात्रि में सर्प ने काट लिया. इससे दोनों की मौत हो गई.

Singrauli News
जमीन पर सो रही महिला व दुधमुंहे बच्चे की सर्पदंश से मौत

By

Published : Jul 20, 2023, 11:42 AM IST

सिंगरौली।जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीरकुनिया गांव में एक परिवार को बरसात के मौसम में जमीन पर सोना महंगा पड़ गया. यह बड़े मातम का कारण बन गया. बिरकुनिया निवासी एक परिवार रात्रि के समय एक मां अपने बच्चे के साथ जमीन पर सो रही थी. इसी दौरान सांप ने महिला समेत दुधमुंहे बच्चे को काट लिया. दोनों की रात में ही मौत हो गई. सुबह घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.

पति चारपाई पर सो रहा था :मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरकुनिया बौधाखाड़ी टोला निवासी अरविंद बैगा रात करीब 9 बजे चारपाई पर सोया था. वहीं उसकी पत्नी किस्मतिया देवी अपने 7 माह के बच्चे के साथ जमीन पर ही सो गई. रात करीब 3 बजे करैत सांप ने बच्चे और उसकी मां को काट लिया. सांप के काटने से चीख-पुकार मच गयी तो परिवार के ही रामनरेश ने लाठी से पीटकर सांप भगाया. महिला का पति झाड़-फूंक के लिए गांव में किसी को ढूंढने लगा. सुबह 5 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि बच्चे की मौत हो चुकी है. सुबह 6 बजते-बजते उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

झाड़-फूंक में 2 घंटे बर्बाद :घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. गोरबी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला ने शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवाया. बताया जाता है कि झाड़-फूंक के चक्कर में 2 घंटे से ज्यादा लापरवाही करना परिवार को महंगा पड़ गया. बता दें कि आज भी दूरस्थ क्षेत्रों के गांव के लोग झाड़-फूंक और टोना-टोटके पर भरोसा करते हैं. गांव के लोग अंधविश्वास पर यकीन रखते हैं. दूसरा कारण दूरस्थ गांवों में इलाज की सुविधा नहीं मिलती. इसलिए ग्रामीण झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details