सिंगरौली। बुधवार को विंध्यनगर थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने 7 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस को इन दोनों के शव गुरुवार सुबह एनटीपीसी नहर में तैरते दिखाई दिए. इस मामले में पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर मां और बेटे के शवों को नहर से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की कारणों की जांच में जुट गई है.
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसःजानकारी के अनुसार, विंध्यनगर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला ने बुधवार की दोपहर अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. लोगों को महिला और उसके बेटे क शव नहर में उतराता हुए नजर आया. इसके बाद लोगों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता करने में जुट गई है.