मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli News: मूलभूत सुविधाओं को तरसे गांव, यहां देखें विकास पर्व की हकीकत, कीचड़ में जूते हाथ में लेकर स्कूल जाते बच्चे - जूते हाथ में लेकर स्कूल जाते बच्चे

मध्यप्रदेश में सरकार चाहे कितने दावे करे कि विकास की गंगा बह रही है. लेकिन हकीकत इससे उलट है. सिंगरौली जिले के कई गांव मूलभूत सुविधाओं को तरह रहे हैं. गांव पापल में बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से गुजरना पड़ता है. मजबूरन बच्चे चूते-चप्पल हाथ में लेकर चलते हैं.

Village longing basic facilities
मूलभूति सुविधाओं को तरसे गांव, यहां देखें विकास पर्व की हकीकत

By

Published : Aug 9, 2023, 12:21 PM IST

मूलभूति सुविधाओं को तरसे गांव, यहां देखें विकास पर्व की हकीकत

सिंगरौली।जिला मुख्यालय सिंगरौली से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवसर ब्लॉक के पापल गांव में कच्ची सड़क पर भरे पानी और कीचड़ के बीच बच्चे बड़ी मुश्किल से एक किलोमीटर दूर स्कूल पहुंचते हैं. बच्चों को हाथ में जूता और किताबें लेकर पैदल चलना पड़ रहा है. कई बार मांग करने के बावजूद ग्राम पंचायत की यह सड़क ना तो सरपंच बनवा पाए और ना ही जनपद सीईओ बनवा पाए. अब बरसात में गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ में से जूझते हुए जाना पड़ता है.

ग्रामीण भी परेशान :इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी आवागमन के लिए ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से प्राइमरी और मिडिल स्कूल की दूरी 1 किलोमीटर है. लगातार सरपंच और सीईओ से इस सड़क के बनाए जाने की मांग रखी गई परंतु कई वर्षों के बावजूद भी अब तक सड़क नहीं बन पाई. अब स्थिति यह है कि स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए हाथ में चप्पल और जूता लेकर किताबें संभाल कर नंगे पैर स्कूल जाना पड़ता है. इसके साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर बोले-जानकारी लेंगे :ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में कभी-कभी तो स्थिति यह रहती है कि ज्यादा पानी भर जाने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते. ये हालत है गांवों की. बीजेपी सरकार भले ही विकास के गाने गाती हो लेकिन गांवों में हालात बहुत खऱाब हैं. केवल इसी गांव की ये कहानी नहीं बल्कि ऐसे जिले में कई गांव हैंजहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. इस मामले में कलेक्टर अरुण परमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा. सरपंच व जनपद सीईओ से इस बारे में बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details